एचपीडीए ने फिर चलाया योगी बुल्डोजर, अवैध निर्माण किए ध्वस्त
एचपीडीए ने फिर चलाया योगी बुल्डोजर, अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हापुड़। एचपीडीए ने हापुड़ क्षेत्र में चार स्थानों 32200 वर्ग भूमि पर बुलडोजर चलाया।
प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध प्लाटिंग और बिना मानचित्र निर्माण कार्य की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने ततारपुर बाईपास पर संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी की दस हजार वर्ग मीटर, मंसूरपुर बाईपास के निकट पवन ठाकुर की छह हजार वर्ग मीटर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। थाना देहात के पास जयकरण की 4200 वर्ग मीटर और किसान कोल्ड स्टोरेज के पास अरविंद सिंघल, अजय व हरिओम द्वारा 12 हजार वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान टीम में प्रभारी प्रवर्तन सुभाषचंद चौबे, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दूबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल रहा।