एचपीडीए ने निर्माणाधीन ढाबे व शैक्षिक बिल्डिंग किए सील
हापुड़। पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने सोमवार को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बन रहे निर्माणाधीन ढाबे व शैक्षिक बिल्डिंग को सील कर दिया। करोड़ों रुपये की लागत से इनका निर्माण चल रहा था।
अधिकारियों ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे-नौ स्थित हापुड़ बाईपास पर प्रमोद त्यागी के निर्माणाधीन ढाबे पर सील लगाई गई है। इसके अलावा मोदीनगर मार्ग स्थित गांव बदनौली के विपिन मित्तल की निर्माणाधीन शैक्षिक बिल्डिंग पर सील लगाई गई है।
दोनों स्थानों पर नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही निर्माण कार्य कराया जा रहा था। नोटिस देकर प्राधिकरण से नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य कराने की चेतावनी दी है।
2 Comments