News
एक दूसरे से टकराए वाहन, एंबुलेंस सवार बच्चें की मौत,तीन घायल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230320-WA0080-226x300.webp?resize=226%2C300&ssl=1)
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में आधा दर्जन वाहन एक एक करके एक दूसरे से टकरा गए। जिससे एंबुलेंस में सवार दो दिन के बीमार बच्चें की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर धौलाना के गुलावठी सिरोधन मार्ग पर सोमवार दोपहर बुलन्दशहर से अस्पताल से हापुड़ आ रही एंबुलेंस तारकोल पर फिसल कर डिवाइड पर जा टकराईं,उसके वाद 6 वाहन टकरा गए।
टक्कर में एम्बुलेंस में सवार बच्चें की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौकें पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
3 Comments