News
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से गाजियाबाद मेंसम्मानित हुई हापुड़ की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ,केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होगे तो उस शिक्षा का महत्व और भी बड़ जाएगा – पारूल शर्मा
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से गाजियाबाद मेंसम्मानित हुई हापुड़ की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ,केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होगे तो उस शिक्षा का महत्व और भी बड़ जाएगा – पारूल शर्मा
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा को गाजियाबाद में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान में सम्मानित किया गया। जिस पर शिक्षकों, मैनेजमेंट व अन्य ने बंधाईया दी।
गाजियाबाद के आई एम एस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान ने गाजियाबाद, नोएडा व हापुड़ के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट जनरल जेएस चंदेल व देश के प्रमुख शिक्षाविद डॉ.बिजेद्र सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है, और गुरु ही जीवन में उजाला लाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु की शिक्षा और संस्कार की तुलना धन-दौलत से नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होगे तो उस शिक्षा का महत्व और भी बड़ जाएगा।
इस दौरान अन्य शिक्षकों के साथ हापुड़ जिलें में उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करनें वाली श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मैनेजमेंट ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अनूठे योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और उद्योग के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
इस मौके पर श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ने बताया कि केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होगे तो उस शिक्षा का महत्व और भी बड़ जाएगा।