उघमियों ने धीरखेड़ा में धूमधाम से मनाया होली उत्सव,चंदन टीका लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर खेली होली,की लोकसभा चुनाव में मतदान की अपील
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन चामुंडा पार्क धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में किया गया। होली मिलन समारोह में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के समस्त सदस्य उधमी बन्धुओं ने भाग लिया। दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने उधमी सदस्यों के चंदन टीका लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके हार्दिक स्वागत किया एवं सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गले में पटके पहनकर और गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही होली मिलन समारोह में संगीत संध्या एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।
चेयरमैन शांतनु सिंहल ने होली के त्यौहार को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की तथा साथ ही सभी उद्यमी बन्धुओं से इस वर्ष 26 अप्रैल होने वाले लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर शांतनु सिंहल चेयरमैन आई आई ए, पवन शर्मा सचिव आई आई ए. धीरज चुग सचिव डी आई ए, अतुल गोयल कोषाध्यक्ष डी आई ए. सीईसी मेम्बर अशोक छारिया, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, प्रमोद गोयल, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल रोशे , नीरज गुप्ता, संजीव जुनेजा, सचिन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, कपिल अरोड़ा, प्रतीक जैन, गौरव अग्रवाल, संदीप चौधरी, सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।