उघमियों ने की फैक्ट्रियों के बिजली का मिन ीमम चार्ज खत्म करनें की सीएम से मांग
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
स्माल स्केल एसोशिएशन ने लॉकडाउन में फैक्ट्रियों के मिनीमम चार्ज खत्म करनें की मांग मुख्यमंत्री से की हैं।
एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि फैक्ट्रियों के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन हास पावर का लेना पड़ता हैं। फैक्टियां चले या बंद रहें,किन्तु उघमी को टैक्स लगाकर लगभग 300/- प्रति हासपावर देना पडता है किसी उधमि का अगर कनेक्शन 100 हासपावर का है तो उसे 100 गुणा 300/- के हिसाब से मिनिमम 30000/- तीस हजार रूपे प्रति माह देने पड़ता ही हैं।
उन्होंने कहि कि करोना काल में ज्यादातर फ़ैक्टरी बन्द है ऐसे मे उधमि मिनिमम विधुत विल कैसे देगे।इतना ही नहीं फैक्ट्री संचालक को श्रमिक की तनख़्वाह व बैक के लिमिट व लोन का ब्याज अलग से देना होता है ।
उन्होंने सीएम योगी से लाकडाऊन में फैक्टियों के बिजली मीटर का मिनीमम चार्ज खत्म करनें की मांग की ,ताकि उघोग व उघमी सुचारू रूप से चलते रहें ।
6 Comments