उ.प्र. महिला शिक्षक संघ ने किया एबीएसए का स्वागत,शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान-संजय कौशल
हापुड़/ धौलाना।
सोमवार को महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने नवागन्तुक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल का जोरदार स्वागत किया। साथ ही विभागीय कार्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। संघ की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सीमा तोमर ने बताया कि ब्लॉक इकाई की अध्यक्ष रेणु चौधरी के नेतृत्व में व जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया। साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत होकर संजय कौशल ने कहा कि वे सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। वे सुधारात्मक रवैया रखकर ही कार्य करेंगे। जिसका उद्देश्य गुणवत्ता संवर्धन होगा। इस पर शिक्षक नेताओं ने उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया कि सुधार सम्बन्धी कार्यों में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष जय श्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर, ब्लाक अध्यक्ष रेनु चौधरी, जिला मंत्री नीलम चन्ना, ब्लाक कार्यकारिणी नीतू चौधरी, शशि सरस, आकृति सिंह, बबीता, कुसुम, मधु रानी आदि मौजूद रहीं।
8 Comments