ई-रिक्शा जा रही शिक्षिका की सैलरी चोरी , एफआईआर दर्ज

ई-रिक्शा जा रही शिक्षिका की सैलरी चोरी , एफआईआर दर्ज
हापुड़। पिलखुवा के मोहल्ला मंडी में एक ई-रिक्शा में सवार शिक्षिका के पर्स से सैलरी के 4400 रुपये चोरी हो गए। घटना के बाद शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी है।
पिलखुवा के मोहल्ला खटीकान निवासी बरखा रानी एक स्कूल में अध्यापिका हैं। वह किसी कार्य के चलते मंगलवार को ई-रिक्शा से स्कूल से वापस घर लौट रही थीं। कुलदीप पान वाले की दुकान के पास जब वह ई-रिक्शा में सवार हुई और मोहल्ला
खटीकान तक पहुंची तो, उन्हें पता चला कि उनके पर्स से 4400 रुपये गायब हो चुके हैं। ई रिक्शा में उनके साथ दो महिला भी सवार हुई थीं। जो पहले ही उतर गई थीं।
पीड़िता ने बताया कि यह रकम उनकी सैलरी की थी, जो उन्हें मंगलवार को ही स्कूल से मिली थी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। जल्दी ही महिलाओं की पहचान कर ली जाएगी। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा।