आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ हिंदी भाषा पर कार्यक्रम, शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित मुन्ना)। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ के रोटरी क्लब हापुड़ ग्रेटर के सौजन्य से हिंदी भाषा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस अंमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब हापुड़ ग्रेटर के अध्यक्ष अतुल जिंदल ने की मुख्य अतिथि के रुप में प्रख्यात कवि डॉक्टर अनिल बाजपेई तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में धनेश जैन ने कार्यक्रम में पधार कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा छात्राओं को प्रगति के आयाम छूने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य अर्चना गौतम ने छात्राओं को बधाई दी और इसी तरह अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में रोटरी क्लब हापुड़ ग्रेटर द्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य हिंदी विषय की शिक्षिकाओं को हिंदी भाषा में विशिष्ट योगदान देने के लिए श्रीमती रानी सिन्हा‚ मंजू देवी‚ रिचा अवस्थी‚ शक्ति सरोज‚ भारती ‚मुक्ता शर्मा‚ विनीता सैनी ‚प्रीति अग्रवाल‚ मीनू शर्मा‚ सुनीता शर्मा‚ रितु गोयल आदि शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानी सिन्हा ने क्या समस्त शिक्षिकाओं मैं अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
9 Comments