आयुष्मान योजना में रोगी से धनराशि लेनें पर डीएम हुई सख्त,जीएस मेडिकल कॉलेज को वापस करनें के निर्देश
हापुड़।
जिलाधिकारी कार्यालय सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयुष्मान योजना से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का निस्तारण हुआ।
बैठक में पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज द्वारा आयुष्मान योजना के लाभार्थी से धनराशि लिये जाने के संबंध में जो शिकायत प्राप्त हुई थी उसके सापेक्ष जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल को निर्देशित किया गया कि वह शिकायतकर्ता के पैसे वापस करें। जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। सभी अस्पतालों को निर्देशित किया कि इस प्रकार योजनांतर्गत किसी भी रोगी से धनराशि न ली जाए। योजना अंतर्गत दीप अस्पताल के दो, प्रयाग अस्पताल के चार, सरस्वती मेडिकल के 18 रोगी, आयुष्मान अस्पताल के 65 रोगियों, मधु अस्पताल के 56 रोगियों एवं जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 115 रोगियों के इलाज की धनराशि राज्य स्तर से रोकी गई है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किय कि इन सभी फाइलों की पुन:जांच करके अस्पतालों को धनराशि दिलायी जाए। आयुष्मान योजना अंतर्गत अनुबंधित समस्त अस्पतालों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वह पंडित दीन दयाल योजनांतर्गत एवं सीएपीएफ आने वाले लाभार्थियों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इलाज की सुविधा प्रदान करें, जो भी अस्पताल रोगियों को भर्ती नहीं करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, नोएल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला शिकायत प्रबंधक, आयुष्मान भारत योजना की जनपद टीम एवं अनुबंधित समस्त अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
5 Comments