आधे घंटें में ही हापुड़ की गलियों में भरा प ानी, बीमारियां बढ़नें की आंशका
हापुड़(अमित मुन्ना)।
गुरुवार की सुबह हुई मामूली बारिस से आधे घंटें में एकाएक नगर की गलियों में जलभराव हो गया। मानसून से पहलें हुई मामूली सी बरसात से हुए जलभराव से संक्रमण फैलनें की सम्भावना नागरिकों ने व्यक्त की हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह एकाएक आधे घंटें से मामूली सी बरसात हो गई । जिससे शहर के आधे मौहल्लों में पानी भर गया। वो अलग बात हैं कि नगर पालिका द्वारा युद्ध स्तर पर नालों की सफाई का दावा किया जा रहा हैं।
श्रीनगर सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि थोड़ी सी बरसात से ही कालोनींयों में जलभराव हो गया। जिससे क्षेत्र में डेंगू,मलेरिया आदि बढ़नें की सम्भावना हैं।
लोगों ने पालिकाध्यक्ष से जल्द से जल्द नालों की सफाई कार्य पूर्ण करवानें की मांग की हैं।
8 Comments