आईआईए व धीरखेड़ा एसोशिएशन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह,परिवार सहित अपनों के बीच करते हैं एन्जॉय-एसपी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन व धीरखेड़ा इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
हापुड़ के किठौर रोड़ स्थित राघव रीजेंसी में उघमियों द्वारा आयोजित दीपावली मेलें को सम्बोधित करते हुए एसपी दीपक भूकर ने कहा कि दीपावली त्यौहार पर उघमियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनीय प्रयास हैं। इसके माध्यम से हम परिवार सहित कुछ पल खुशी व अपनों के बीच होतें हैं। जीवन में ऐसे रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर लोग परिवार सहित एन्जॉय करते हैं।
इससे पूर्व एसपी दीपक भूकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश बंधना व गणेश पूजन से की गई। समारोह में आईआईए के विभिन्न चैप्टर से पधारे मेम्बर्म का स्वागत विजय शंकर शर्मा व अशोक द्वारिया द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि सदर विधायक विजय पाल का स्वागत चैप्टर चैयरमैन के राजेन्द्र गुप्ता व मनोज गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा व सीओ वैभव पाण्डे का धीरखेड़ा एसोशिएशन के सचिव धीरज चुंग सोनू व IIA होने सचिव शान्तनु सिंघल द्वारा किया गया।
दीपावली मिलन समारोह में उद्यामियों ने आपस में सभी को दीपावली उत्सव की बंधाईयां दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वादिष्ट व्यन्जनों का आनन्द लिया।
समारोह मे गौरव ,अतुल गोयल, पवन शर्मा, लवलीन गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, संजीव जुनेजा, संजीव अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, प्रतीक जैन, प्रशान्त पाल, सौरभ अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल (रोश) संदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
8 Comments