fbpx
News

पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, की सफाई

हापुड़। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत अभियान (एक अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021) चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को एसपी की अगुवाई में पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मी नाले-नालियों में उतरे तथा अधिकारियों ने झाड़ू लगाई। जनपद के सभी थानों व चौकी में पुलिसकर्मियों ने श्रम दान करते हुए साफ सफाई की।
एसपी दीपक भूकर ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। सुबह के व्यायाम के साथ पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया। छोटे-छोटे दल बनाकर पुलिसर्मियों ने अलग-अलग जगहों से कुड़े-कचरे के ढेरों को एकत्रित कर इसका सही तरीका से निपटारा किया। घास व झाड़ियों को भी काटा गया। प्लास्टिक की खाली बोतलों व पलीथिन आदि को भी एकत्र किया गया। थानों व चौकियों में भी अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने श्रम दान देते हुए साफ-सफाई की।

एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत- श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करना हम सबका कर्त्तव्य और दायित्व है। आम लोग भी अभियान से जागरूक और प्रेरित होकर अपने दैनिक जीवन की कार्यशैली में इसे अपनाए। डेंगू व मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम में सफाई अभियान कारगर साबित होगा। श्रमदान के दौरान सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी वैभव पांडेय, सीओ पिलखुवा डा. तेजवीर सिंह, सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिजेंद्र पाल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Show More

2 Comments

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page