fbpx
ATMS College of Education
Entertainment

अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सिंगर मीशा शफी मुश्किल में, Pak कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

(photo crdit: instagram/@meesha.shafi/@ali.zafar)

(photo crdit: instagram/@meesha.shafi/@ali.zafar)

#MeToo आरोपों के बाद सिंगर अली जफर (Ali Zafar) ने मीशा शफी से क्षतिपूर्ति के लिए भुगतान की मांग की थी और उनपर मानहानि का मुकदमा भी किया था. अब इस मामले में मीशा शफी (Actress Meesha Shafi) को तीन साल की सजा हुई है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुंबईः पाकिस्तानी सिंगर अली जफर (Ali Zafar) पर सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अभिनेत्री की ओर से लगाए गए आरोपों पर कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी, जिसके बाद अदालत ने मीशा के अली जफर पर लगाए सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. इसके बाद सिंगर अली जफर ने मीशा शफी से क्षतिपूर्ति के लिए भुगतान की मांग की थी और उनपर मानहानि का मुकदमा भी किया था. अब इस मामले में मीशा शफी (Actress Meesha Shafi) को तीन साल की सजा हुई है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अली जफर का सिंगर और एक्ट्रेस मीशा पर आरोप था कि उनके आरोपों से ना सिर्फ उनकी इमेज धूमिल हुई बल्की करियर में भी बड़ा नुकसान हुआ है. मीशा शफी ने #MeToo कैम्पेन के दौरान अली जफर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. एक्ट्रेस का आरोप था कि सिंगर ने अपने घर में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनके साथ गलत व्हयवहार किया. लेकिन, अली जफर ने एक्ट्रेस के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ेंः सिद्धांत चतुर्वेदी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन

इसके बाद अली जफर ने मीशा शफी के ऊपर मानहानि का केस कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने अली जफर को बदनाम करने की कोशिश करने के आरोप में मीशा शफी के खिलाफ केस दर्ज किया. अली जफर ने एक टीवी चैनल संग बातचीत में इस पूरी घटना पर दुख जाहिर किया था और इन आरोपों को गलत बताया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इन आरोपों के चलते वह, उनकी पत्नी और बच्चे काफी दुखी हैं.






Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page