अभियुक्त की जमानत की पैरवी में आए अधिवक्ता को महिला ने पीटा
हापुड़। दहेज उत्पीड़न के मुकदमें में नामजद अभियुक्तों की जमानत संबंधी पैरवी के लिए कचहरी आए दिल्ली निवासी अधिवक्ता रामनरेश के साथ एक महिला ने मारपीट कर दी। रामनरेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह नई दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में अधिवक्ता है। आठ फरवरी की दोपहर वह दहेज उत्पीड़न की धाराओं में दर्ज एक मुकदमें में जमानत संबंधी पैरवी के लिए अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार और हिना के साथ हापुड़ कचहरी में आए थे।
कचहरी के गेट से बाहर निकलते ही मुकदमें की वादी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी सीमा रानी ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने भूपेन्द्र के हाथ पर काट लिया और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीडि़त को बचाया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
8 Comments