अपर पुलिस महानिदेशक ने हापुड़ पहुंच किया निरीक्षण, सुरक्षा ल शांति व्यवस्था बनाएं रखनें के दिए निर्देश
हापुड़। देर रात अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक के आगमन की सूचना के बाद तमाम पुलिस अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में व्यस्त रहे। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश भी दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने पुलिस कार्यालय स्थित विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, वाचक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, आईजीआरएस सैल, पासपोर्ट सैल आदि शाखाओं का भ्रमण / निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों की जांच की तथा सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पिलखुवा कोतवाली का भी अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निरीक्षण किया गया।
पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा के साथ पुलिस लाइन हापुड़ में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। एडीजी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार से रमजान शुरू हो रहे है। जबकि बुधवार से नवरात्र शुरू हो चुके है। ऐसे में शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी मुकेश मिश्र,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे।
4 Comments