अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से की चौकी प्रभारी की ग़लत रिपोर्ट लगाने की शिकायत, कार्यवाही की मांग
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-09-52-08-45_7352322957d4404136654ef4adb645042.webp?fit=267%2C297&ssl=1)
अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से की चौकी प्रभारी की ग़लत रिपोर्ट लगाने की शिकायत, कार्यवाही की मांग
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने चौकी प्रभारी पर फर्जी रिपोर्ट भेजने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में नगर के मोहल्ला कानूनगोयान चाह कमाल निवासी सचिन गुप्ता सचिन गुप्ता नंदी ने बताया कि वह नगर कचहरी में अधिवक्ता हैं। चार फरवरी को वह अपने घर पर कुछ पत्रावलियों को पढ़ रहे थे।
इसी बीच उन्होंने शोर शराबे की आवाज सुनी।
छत से नीचे देखने पर उन्हें पता चला कि कुछ असामाजिक तत्व बीच सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। इसी बीच मोहल्लेवासियों ने दोनों पक्षों के लोगों को वहां से घर भेज दिया।
करीब 40 मिनट बाद दोनों पक्षों के लोग दोबारा वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे। उन्होंने हापुड़ एसपी के सीयूजी नंबर पर काल की। काल एसपी के पीआरओ ने रिसीव किया। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पीआरओ दी। मगर, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया।