अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमानें पर अ वैध निर्माण शुरु, लोगों ने की शिकायत
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनीं में बड़े पैमानें पर एक भूखंड में अवैध निर्माण शुरू होनें से लोगों में गुस्सा भर गया और उन्होंने मामलें की शिकायत डीएम से की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ के संजय विहार आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड में आवास विकास परिषद द्वारा कॉलोनी को विकसित करते समय स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पानी की टंकी के बराबर में एक बड़ा भूखंड बैंक, पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन व फायर ब्रिगेड जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए छोड़ा था. जिसमें इन सुविधाओं के लिए कार्यालय व उन सुविधाओं से संबंधित निर्माण होना था।
डीएम को भेजी शिकायत में आरोप लगाया गया कि आवास विकास परिषद के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्जी तरीके से इस भूखंड का एक संस्था को आवंटन कर दिया गया। जिसका अभी तक बैनामा भी नहीं हुआ हैं, लेकिन उस पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों की आपत्तियों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।
उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि अवैध निर्माण को रूकवाकर जनहित में पुनः आवश्यक सेवाओं के दफ्तर खोलें जाएं।
6 Comments