अटल आवासीय विद्यालय में जिले से 25 छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रवेश:सर्वेश कुमारी
-प्रवेश परीक्षा में जनपद से 66 बच्चे शामिल हुए थे,25 हुए उत्तीर्ण
हापुड़।
अटल आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश लेने के गत 25 फरवरी को आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में जनपद से 25 बच्चे उत्तीर्ण हुए है। जबकि 66 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।
सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 से अनाथ हुए जिनका महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में पंजीकरण हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बच्चों को नि:शुल्क आवाीय शिक्षा देने हेतु अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दु तहसील सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर में शैक्षिक सत्र 2024-25 से कक्षा 6 कक्षा 9 में प्रवेश लेने हेतु गत 25 फरवरी 2024 को मेरठ मंडल में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें जनपद से कक्षा छह में 42 छात्र-छात्राएं व कक्षा में 24 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि गत 8 मई को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें जनपद से कक्षा छह में 11 व कक्षा नौ में 14 बच्चे उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आगामी 16 मई को दस बजे अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दु सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर में होगा।