अघोषित बिजली कटौती पर बिफरे उद्यमी,अधिशास ी अभियंता को किया घेराव
हापुड़। शहर में जारी अघोषित बिजली कटौती के अलावा बिजली विभाग की कार्यशैली व लापरवाही से परेशान उद्यमियों ने अधिशासी अभियंता का घेराव किया और जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद ज्ञापन देकर समस्या जल्द हल कराने की मांग की।
हापुड़ स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसो. के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि शहर में अघोषित बिजली कटौती से लघु उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। दिन में कई-कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। इसकी पूर्व मेें कोई सूचना नहीं दी जाती है। इससे फैक्ट्रियों में काफी नुकसान हो रहा है। अघोषित कटौती बंद हो। कटौती की पूर्व में सूचना दी जाए।
एसो. के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि ततारपुर बाइपास पर 33 हजार की लाइन काफी नीचे है। इसे ऊपर करने की काफी समय से मांग की जा रही है। लेकिन विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उद्यमियों को बिल समय पर नहीं मिल रहे है। यह एक सप्ताह पूर्व मिलने चाहिए। बिल जमा न होने की सूचना पहले उद्यमी को दे फिर कनेक्शन काटे, उद्यमियों से ट्रांसफार्मर की लगात न वसूली जाए।
इसके अलावा उद्यमियों ने कई और समस्याएं अन्य अधिकारियों के बीच रखी है और उनके निराकरण की मांग की । इस मौके पर पुरूषोत्तम शरण अग्रवाल चाौबे, संजय सिंघल, ब्रह्मानंद शर्मा, सचिन अग्रवाल, प्रदीप, अमित मित्तल आदि मौजूद थे।
4 Comments