News
अग्रसेन जयंती पर किया हवन,महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे – टीसी गर्ग

अग्रसेन जयंती पर किया हवन,महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे – टीसी गर्ग
हापुड़। महाराजा अग्रसेन समाज
कर्मचारी सेवा समिति ने अग्रसेन जयंती पर यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें सभी ने समाज की सुख-समृद्धि के लिए आहुति दी गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष टीसी गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे। उनके राज को एक आदर्श राज के रूप में जाना जाता है। इसलिए हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर अनिल गुप्ता, सुशील सिंहल, शांति स्वरुप गोयल, वीके अग्रवाल, ओपी गुप्ता उपस्थित थे।