fbpx
News

गढ़मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष पर गुर्जर समाज पर अपशब्द कहे जाने का आरोप, समाज में रोष: एसपी को सौंपा ज्ञापन , सस्पेंड की मांग

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जनपद हापुड़ के पुलिस अधिकक्षक दीपक भूकर से गढ़मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष द्वारा “गुर्जर समाज” के लिए अपमानित शब्द कहे जाने के सन्दर्भ में मिला और बहुत स्पष्ट रूप से प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिकक्षक से कहा कि गढ़‌मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष के खिलाफ उचित कानूनी और कठोर कार्यवाही की जाए और गढ़मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाए जिस पर पुलिस अधिक्षक ने 3 दिन का समय मांगा है और कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

प्रतिनिधि मंडल ने इस पर सहमति जताते हुए 3 दिन का समय जनपद प्रशासन को दिया है और स्पष्ट कहा है कि यदि तीन दिन में उचित कार्यवाही नहीं होती है तो का इस देश का गुर्जर समाज आन्दोलन के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

क्या था मामला:

जिला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक गुर्जर समाज का परिवार गढ़मुक्तेश्वर थाने में अपने परिवार के सदस्य कुलदीप कुमार जो L&T में कार्यरत है, के अपहरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज कराने गए तो थानाध्यक्ष ने कहा कि आप तो गुर्जर हैं, आप तो किसी को भी गोली मार सकते हैं जिसका सीधी तात्पर्य है कि गुर्जर किसी को भी गोली मार सकता है और गुर्जर समाज कानून को नहीं मानता। इस तरह की भाषा देश के गौरान्वित और समर्पित समाज को अपमानजनक गाली देने जैसा है। यह पूरे देश के गुर्जर के समाज का अपमान है। थानाध्यक्ष की इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन (असली) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जनपद हापुड़ के पुलिस अधिकक्षक दीपक भूकर से गढ़मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष द्वारा “गुर्जर समाज” के लिए जातिसूचक शब्द कहे जाने के सन्दर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि थानाध्यक्ष के खिलाफ जांचा कर उचित कानूनी और कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अजय गुर्जर, भारतीय किसान यूनियन (असली) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र बाना, अखिल भारतीय गुर्जर (अ.भा.गु.) महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज गुर्जर, सुमित मावी, सतीश नागर, महीपाल सिंह आर्य, मोहित नागर, अंकुर चौधरी, भोपालसिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमजद अली, मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन (असली) आदि समेत सैंकड़ों लोग शामिल रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page