अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता
हापुड़। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता एवं सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जनपद स्तरीय समिति खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने उपस्थित सभी बच्चों का उत्साह वर्धक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता नगर शिक्षा अधिकारी व राज किरण यादव डीसी सिविल रहे।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय यादव ने कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था की ।
मंच का संचालन अंजू आजाद व संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।निर्णायक की भूमिका में जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेल का योगदान रहा। सोनवीर एस आर जी,अनुजशर्मा, संदीप सिरोही, संजीव शर्मा ,अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में अनुज शर्मा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को₹500 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में सोनवीर सिंह ,रजत रामपाल ,रमेश चंद ,रमाकांत सिंह, बृजेश कुमार ,लोकेंद्र मनी ,मिलन शर्मा, मीनू जैन ,मोहम्मद शाहनवाज के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया। विजेता बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।