संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने व्यक्त की हत्या की आंशका
m
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने व्यक्त की हत्या की आंशका
हापुड़
हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिरौधन के जंगल में 23 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्त जिला मेरठ थाना भावनपुर क्षेत्र के मोहल्ला जय भीमनगर निवासी विजय वाल्मिीकि के रुप में हुई है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मंगलवार शाम उन्हें सूचना मिली कि गांव सरौधन के जंगल में आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या मामला प्रतीत हो रहा है।