चूना भट्टी कॉलोनी में जमीन विवाद में युवक को सीने में मारी गोली, भाई पर लगा आरोप
चूना भट्टी कॉलोनी में जमीन विवाद में युवक को सीने में मारी गोली, भाई पर लगा आरोप
गाजियाबाद:
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की चूना भट्टी कॉलोनी में रविवार रात जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप दूर के भाई पर लगा है।गोली सीने में लगी और पीठ से पार हो गई। युवक को गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मकरेड़ा निवासी आर्यन पुत्र अशोक का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार शाम को मोदीनगर के चूना भट्ठा पर रहने वाले दूर के रिश्ते के भाई ने आर्यन को यहां बुलाया।
रात करीब साढ़े आठ बजे आर्यन यहां चूना भट्टी कॉलोनी पहुंचे। आरोप है कि उसी भाई ने आर्यन पर तमंचे से फायर कर दिया। जब आर्यन जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने दोबारा फायरिंग कर दी।
गोली आर्यन के सीने में दाहिनी ओर लगी। खून से लथपथ हालत में वहां से भागते हुए आर्यन बस स्टैंड चौकी पर पहुंचा और सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस तुरंत आर्यन को अस्पताल ले गई।
एसएचओ मोदीनगर पुष्पराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। आर्यन के परिजनों को सूचना दी। हालत गंभीर होने के कारण आर्यन को गाजियाबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया गया।