वाई के शर्मा बने कांग्रेस प्रकोष्ठ कमेटी हापुड़ के जिला चेयरमैन
वाई के शर्मा बने कांग्रेस प्रकोष्ठ कमेटी हापुड़ के जिला चेयरमैन
हापुड़
हापुड़। पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के चेयरमैन सेवानिवृत्त एयर मार्शल अशोक गोयल ने हापुड़ में अर्जुन नगर के रहने वाले वाई के शर्मा को को कांग्रेस कमेटी हापुड़ का जिला चेयरमैन नियुक्त किया हैं और उम्मीद जताई हैं कि वह कांग्रेस संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे। नवनियुक्त जिला चेयरमैन वाई के शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया हैं और आश्वासन दिलाया हैं कि वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना दायित्व पूरी तरह से निभायेंगे और लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे। पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, सावन चौधरी, अब्दुल कलाम, गुलफाम कुरैशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा आदि पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी हैं।