महिला ने अपनी रिश्तेदारी के एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
महिला ने अपनी रिश्तेदारी के एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
गाजियाबाद
कोतवाली क्षेत्र में महिला ने अपनी रिश्तेदारी के एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि युवक ने दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो प्रसारित कर दिया है। महिला के पति और देवर के साथ भी आरोपित मारपीट कर चुका है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी रिश्तेदारी के एक युवक से बातचीत होती थी। आरोपित ने बातचीत रिकॉर्ड कर ली और रिश्तेदारों में प्रसारित कर दी। आरोपित युवक महिला से संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
पति को दी गला काटने की धमकी
महिला ने मना किया तो चार अक्टूबर को उनके पति के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गला काटने की धमकी दी। कुछ दिन बाद 25 अक्टूबर को महिला के देवर को मारने का प्रयास किया। 20 नवंबर को आरोपित युवक तीन-चार साथियों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी।
महिला के ससुर को धमकाया
महिला के ससुर की कनपटी पर तमंचा भी लगाने का आरोप लगाया गया है। महिला को खींचकर कमरे में लेकर जाने का प्रयास करने लगे। परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाया तो आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए।
एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।