ओवरटेक कर स्कूटी मोड़ने के दौरान हादसा हो गया जिसमें स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई
ओवरटेक कर स्कूटी मोड़ने के दौरान हादसा हो गया जिसमें स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई
गाजियाबाद
राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार दोपहर एक हादसा उस वक्त हुआ, जब एक स्कूटी ट्रॉली को ओवरटेक करने के चक्कर में उसके आगे घूम गई, जिसमें ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
नंदग्राम पुलिस ने ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लोगों का कहना है कि स्कूटी सवारों ने ट्रॉली को ओवरटेक करने में गलती की है. यदि वे कुछ सेकंड तक ट्रॉली के निकलने का इंतजार करते और फिर कट पर स्कूटर मोड़ देते तो वे दुर्घटना से बच सकते थे।
दोनों सिलीगुड़ी के रहने वाले थे
कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम रितेश त्रिपाठी ने बताया कि स्कूटी सवार जोड़े की पहचान अरुण और उसकी पत्नी सुनीता के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले थे. फिलहाल राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसायटी में रहते थे। ये दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे.
हादसे का दर्दनाक वीडियो सीसीटीवी में दिखा
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि स्कूटी सवार दंपती ओमेगा चौराहे से आगे जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने आगे चल रही ट्रॉली को ओवरटेक कर रास्ते में कट पर बाईं ओर से मुड़ने की कोशिश की। ट्रोले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में हुई मौत
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सूचना पर नंदग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंचे। अरुण और सुनीता को उपचार के लिए संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया है।
दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना दंपती के स्वजन को दे दी गई है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।