।दहेज की मांग पूरी ना होनें पर विवाहिता से बनाएं जबरन अप्राकृतिक संबंध, विरोध करनें पर मारपीट कर घर से निकाला
दहेज की मांग पूरी ना होनें पर विवाहिता से बनाएं जबरन अप्राकृतिक संबंध, विरोध करनें पर मारपीट कर घर से निकाला
हापुड़
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में सुसरालियों पर दहेज में दस लाख रुपए व कार की मांग पूरी ना होनें पर मारपीट व उत्पीड़न व पति द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होनें पर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाएं व विरोध करनें पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि चार नवंबर 2022 को उसकी शादी मेरठ के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी में करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे, और दस लाख नकद और एक कार की मांग करने लगे।
आरोप है कि पति ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। 26 नवंबर को पीटकर घर से निकाल दिया था। एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति नागेश, ससुर सतपाल, सास मुन्नी देवी, जेठ सुबोध, महेश, गोपाल, जेठानी कल्पना, रजनी, प्रियांशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।