BreakingHapurNewsUttar Pradesh
नालें व खेत में विशालकाय अजगर को ग्रामीणों के होश उड़े,कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
नालें व खेत में विशालकाय अजगर को ग्रामीणों के होश उड़े,कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र के जंगल में एक विशालकाय अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाकर पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में खेतों में काम कर रहे किसानों को पास से गुजर से नालें से अजीव सी आवाज आनें पर जब उन्होंने पास आकर देखा,तो एक 20 फुट लम्बा अजगर रेंगते हुए देख उनके होश उड़ गए। अजगर को देख भयभीत किसानो ने वन विभाग को सूचित किया। आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद कब्जे में कर साथ ले गई और जंगल में छोड़ दिया।