पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

हापुड़

हापुड़ (अमित मुन्ना/ रिंशू सिंह)। धौलाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार सुबह धौलाना के साठा चौरासी के सैकड़ों ग्रामीणों ने यूपी पुलिस की भर्ती में आयु सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंच धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि
आज सामान्य जाति के अभ्यर्थी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने काफी समय बाद पुलिस में भर्ती निकाली हैं। भर्ती में सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है। जबकि अन्य वर्गों को इसमें छूट दी है।

उन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट देनें की मांग की हैं।

Exit mobile version