VIDEO: गोलमार्केट में जमकर हो रहा हैं लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकान में ग्राहकों को बंद कर हो रह ी हैं बिक्री
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन करनें पर गोलमार्केट के दुकानदारों को हवालात की सैर और जुर्माना वसूलनें के बावजूद भी कोरोना से बैखोफ दुकानदारों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। गोलमार्केट में कुछ दुकानदार ग्राहकों को दुकान में एन्ट्री करवाकर शटर बंद कर धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पुलिस कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवानें का प्रयास कर रही हैं। दो दिन पूर्व गोलमार्केट के कुछ दुकानदारों को लॉकडाउन के उल्लंघन में हवालात की सैर व जुर्माना हापुड़ पुलिस ने वसूला था,परन्तु कोरोना महामारी से बेखौफ दुकानदार पुलिस कार्यवाही से बिनें डरें दुकानों के बाहर खड़े होकर ग्राहकों को पकड़कर दुकान के अंदर ले जाते हैं और फिर शटर गिराकर दुकान के अंदर सामान बेचते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलनें की प्रबल सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं।
गोलमार्केट के मोतीगंज के सामनें माता मौहल्लें में जानें वाली गली में एक कॉस्मेटिक दुकानदार दुकान का शटर गिराकर बेधड़क सामान बेच रहा हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने कहा कि लाकडाऊन का उल्लंघन व कोरोना महामारी को फैलानें वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
6 Comments