हापुड़(अमित मुन्ना)।
यूपी का मिनी हरिद्वार कहे जानें वालें ब्रजघाट में अस्थि विसर्जन करनें आए एक परिवार से वहां घूम रहे भिखारियों ने एक गाड़ी से कपड़े छीनकर आपस में ही भिंड़ गए। जिसका वीड़ियों सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में लाखों लोग दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब व अन्य स्थानों से गंगास्नान व धार्मिक कार्यों के लिए आते हैं,परन्तु पुलिस की कोई सुरक्षा ना होनें से आए दिन चोरी व छीनाझपटी की घटनाएं होती रहती हैं।
मंगलवार को ब्रजघाट पर एक वीड़ियों वायरल हो रहा हैं,जिसमें एक परिवार ब्रजघाट पर अस्थि विसर्जन करनें आया था और कपड़ें दान करनें लगा ,तभी प्लेटफार्म व घाट किनारें घूमते भिखारियों ने उनकी गाड़ी पर एकाएक एकत्र होकर कपड़ों की छीनाझपटी करनें लगें और बाद में स्वंय ही आपस में भिंड गए। यह वीड़ियों सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।