Death:- वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहीं। सोमवार को एक्ट्रेस की हिमाचल प्रदेश में एक कार हादसे में मौत हो गई। इस दौरान वैभवी के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी उनके साथ थे, लेकिन उनकी जान बाल-बाल बच गई।
बुधवार सुबह अभिनेता और निर्माता जेडी मजेठिया ने एक्ट्रेस की मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं, एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया।
टीवी के अलावा फिल्मो में भी काम किया है
वैभवी उपाध्याय ने टीवी और फिल्मी दोनों स्क्रीन पर काम किया है। उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’, ‘अदालत’ ‘क्या कसूर है अमला का’ जैसे कई शोज में काम किया लेकिन उन्हें पहचान ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली। इसके अलावा फिल्म प्लीज फाइंड अटैच्ड और छपाक में भी नजर आई थीं। बता दें, वैभवी ने 16 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
9 Comments