fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Entertainment

Urvashi Rautela ने उतारकर फेंकी जैकेट, Yo Yo Honey Singh ने पूछा- मैं क्या फेंकूं?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उर्वशी (Urvashi Rautela In Red Saree) ने लाल साड़ी में एक वीडियो शेयर किया था जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हें. 13 मार्च को उर्वशी (Urvashi Rautela Video) ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं.

उर्वशी का नया गाना

उर्वशी (Urvashi Rautela Strip Dance) के इस वीडियो में एक्ट्रेस स्ट्रिप डांस करती दिख रही हैं. उनके साथ वीडियो में रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को भी देखा जा सकता है. जिसमें वह अपना गाना ‘लव डोज’ (Love Dose) गा रहे हैं और बगल में खड़ी होकर उर्वशी अपनी जैकेट घुमाकर फेंकती दिख रही हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने अपने फैंस के लिए एक बड़ी घोषणा भी कर डाली है. जिसके बाद एक्ट्रेस के फैन भी बेहद खुश हैं.

लव डोज 2 में आएंगी नजर

इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि जल्दी ही यो यो हनी सिंह के साथ ‘लव डोज’ (Love Dose) के दूसरे पार्ट यानी ‘लव डोज 2’ (Love Dose 2) में नजर आने वाली हैं. वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है- ‘मेरा पहला स्ट्रेपटीज. किंग लेजेंड्री हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक सॉन्ग लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है. लव डोज पार्ट 2 जल्दी आ रहा है. यो यो हनी सिंह – मैं क्या फेंकूं? उत्तर का जवाब कमेंट में दें.’

 

यह भी पढ़ें- VIDEO: Sara Ali Khan ने हाई स्लिट स्कर्ट में दिया इस तरह पोज, हो गईं जमकर ट्रोल

इन फिल्मों में आई थीं नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) साल में ज्यादा फिल्में नहीं करती हैं. साल 2020 में उनकी फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ (Virgin Bhanupriya) रिलीज हुई थी. फिल्म को फैन्स का मिक्स्ड र‍िव्यूज मिला था. साल 2019 में वे मल्टीस्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) में नजर आई थीं. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. 

यह भी पढ़ें- अनन्या ने कराया फोटोशूट, देखकर श्रद्धा कपूर को लग सकती है मिर्ची!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: modesta
  3. Pingback: judi slot online
  4. Pingback: sunwin
  5. Pingback: ggongnara

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page