शहर में नहीं चलाएंगें अनरजिस्टर्ड आटो व मयूरी, म्यूजिक व गानें चलानें पर होगी कार्रवाई – सीओ ट्रैफिक

शहर में नहीं चलाएंगें अनरजिस्टर्ड आटो व मयूरी, म्यूजिक व गानें चलानें पर होगी कार्रवाई – सीओ ट्रैफिक

हापुड़

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को ट्रैफिक व आरटीओ विभाग ने दिल्ली रोड़ बस अड्डे के बाहर आटो व मयूरी चालकों को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए उल्लंघन करनें पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

सीओ ट्रैफिक वरुण मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना से बचनें के लिए ट्रैफिक नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। जनपद में आटो व मयूरी चालक बिना रजिस्ट्रेशन व फिटनेस के अपने वाहनों को ना चलाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि एआरटीओ, ट्रैफिक व नगर पालिका मिलकर शहर में रूट चार्ट बनायेगें और उसी के अनुसार मयूरी व आटों चल सकेंगे।

एआरटीओ छवि ने कहा कि मयूरी व आटों चालक केवल यात्रियों को लेकर ही चलें, कार्मिशियल सामान भरकर ना चलें और सभी वाहन अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि आटों व मयूरी चालक वाहनों में म्यूजिक ना चलाएं , अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version