हाईटेंशन लाईन की चपेट में आनें से जंगल में लकड़ी लेने जा रही दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में भारी रोष

हाईटेंशन लाईन की चपेट में आनें से जंगल में लकड़ी लेने जा रही दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में भारी रोष

हापुड़

हापुड़। थाना बाबूगढ़ के गांव बनखण्डा निवासी दो महिलाएं जंगल में लकड़ी लानें जाते समय नीचे झूल रही हाईटेंशन लाइन के तार टूटनें से उसकी चपेट में आ गई। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बनखंडा निवासी किरन अपनी पड़ोसन शांति के साथ जंगल में लकड़ी लेनें जा रही थी, तभी नहर की पटरी के निकट रास्ते में नीचें लटक रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट का गिर पड़ें,जिसकी चपेट में आनें से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईऔर उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों व पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच लाईन को बंद करवाकर शवों को पीएम को भेज दिया। घटना से ग्रामीणों में बिजली अधिकारियों के विरुद्ध जबदस्त रोष है।

 

 

Exit mobile version