आशिक से परेशान किशोरी ने खाया जहर हुई मौत
हापुड़
पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोर ने नजर से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. आरोपी लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
वीडियो वायरल हो गया
उसने लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था, जिससे लड़की आहत हुई थी. मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी 15 वर्षीय बहन को कई दिनों से परेशान कर रहा है।
शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया
किसी तरह आरोपी ने बहन का नंबर ढूंढ लिया और उसे कॉल करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी बहन से चोरी करने लगा। इस दौरान आरोपी ने बहन का वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की बहन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. उसके मना करने पर आरोपी ने उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दी।
किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया
दो दिन पहले आरोपी ने बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर बहन ने मंगलवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बहन के मुंह से झाग निकला। परिजन बहन को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले गए। जहां बहन ने रिश्तेदार पर आरोप लगाया उसकी जानकारी.
मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।