कुएं में पंपिंग सेट ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत
कुएं में पंपिंग सेट ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत
बुलंदशहर:
खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल में पंपिंग सेट ठीक करने के लिए कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वे पंपिंग सेट ठीक करने के लिए नीचे आये
खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडोल निवासी (42) कैलाश पुत्र मंगत धीवर, (38) पुत्र हंसराज पुत्र करन सिंह और (30) पुत्र अनिल जाटव जाटव के खेत में स्थित ट्यूबवेल पर पहुंचे। शनिवार की सुबह आठ बजे. सबसे पहले कैलाश धीवर कुएं में उतरे और पंपिंग सेट ठीक करने लगे. कैलाश ने मदद के लिए अनिल को कुएं के पास बुलाया। जब काफी देर तक कुएं से कोई हलचल नहीं हुई तो हंसराज भी कुएं में उतर गया। काफी देर बाद एक पड़ोसी ट्यूबवेल पर पहुंचा और कुएं में झांककर देखा तो तीनों बेहोश पड़े थे।
तीनों को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया
पड़ोसियों ने अन्य लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। तीन किसानों की मौत से परिवार में मातम मच गया है।