गाजियाबाद में बंद मकान से मिला व्यक्ति का तीन दिन पुराना शव
गाजियाबाद में बंद मकान से मिला व्यक्ति का तीन दिन पुराना शव
गाजियाबाद
मोरटा गांव में सोमवार सुबह एक घर की सीढ़ियों पर शव मिला। शव तीन दिन से अधिक पुराना लग रहा है। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पत्नी से विवाद हो गया
लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज कुमार का शव उनके घर में मिला है। वह अपने पिता वीरेंद्र और बेटे-बेटी के साथ संजयनगर में रहता था। पत्नी ऋतु से विवाद चल रहा है।
मृतक काफी शराब पीता था
इस कारण रितू 10 साल से रिस्तल गांव में अलग रह रही है। एसीपी के मुताबिक, मनोज काफी समय से काम नहीं कर रहा था. वह बहुत शराब पीता था. कई बार वह संजयनगर से अपने गांव के घर में तीन-चार दिन के लिए रहने चला जाता था.
इसीलिए वह 17 अगस्त को संजयनगर से गांव जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की। अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे में सीढि़यों से गिरकर मनोज की मौत हुई है। एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रिश्तेदार ने उसे फोन किया था या नहीं।