बंद पड़े मकान से चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी

बंद पड़े मकान से चोरों ने की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी

हापुड़

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला न्यूगांधी विहार में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। चोर मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

jmc
jmc

हापुड़ के मोहल्ला गांधी विहार निवासी शरद गर्ग ने बताया कि वह सोमवार को अपने परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया था। मंगलवार की सुबह उसके पड़ोसियों ने उसके मकान के ताले टूटने की सूचना उसे दी। पीड़ित परिवार के साथ मकान पर पहुंचा और अपने मकान के ताले टूटे देखे। पीड़ित ने मकान अंदर जाकर देखा तो सैफ, बेड व अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से 15 हजार रुपये की नकदी, लाखों के
आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version