BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh
एमसीडी के कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
एमसीडी के कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
गाजियाबाद:
साहिबाबाद टीला मोड़ थाना क्षेत्र के निस्तौली में एमसीडी दिल्ली कर्मचारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस ने इस बारे में बताया कि निस्तौली स्थित एक बंद घर में चोरी की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शाम को जब घर लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।