खेत में विशालकाय अजगर को देख मचा हड़कंप, ग्रामीणों का लगा तांता
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित गांव निजामपुर में खेतों में काम कर रहे किसानों ने एक खेत में विशालकाय अजगर को देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव निजामपुर में शुक्रवार को एक खेत में विशालकाय अजगर घूम रहा था। उधर से गुजर रहे किसानों व राहगीरों ने लम्बे अजगर को देख हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।