सामान खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सामान खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
हापुड़
हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें में एक दुकान से सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हो गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
काली मस्जिद धूनों वाले चौक पर दिव्यांग साहिल परचून की दुकान करता है। बुधवार देर रात मोहल्ले का ही नासिर उसकी दुकान पर सामान लेने आया था। आरोप है कि नासिर ने शराब के नशे में सामान खरीदने के दौरान गाली-गलौज करते हुए उसके साथ पिटाई कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव भी हुआ। जिसमें संघर्ष में साहिल, रासिद, समीर सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी मामले में तहरीर नहीं दी है। दोनों पक्षों के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।