संदिग्ध परिस्थितियों में एक गार्मेंट्स के शोरूम से 58 हजार रुपए की चोरी
संदिग्ध परिस्थितियों में एक गार्मेंट्स के शोरूम से 58 हजार रुपए की चोरी
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के गोलमार्केट में चोरों ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक गार्मेंट्स के शोरूम से 58 हजार रुपए नगद व महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट निवासी कपिल कुमार सिंघल का रेडीमेड गार्मेंट्स का शोरूम हैं।
थानें में दी तहरीर में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि देर रात चोरों ने छत के सहारे वह दुकान में घुस आया और गल्ले़ से 58 हजार रुपए व कागजात चोरी कर ले गया। चोर जाते जाते महत्वपूर्ण कागजात जला गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि चोरी संदिग्ध है। व्यापारी के अलग अलग बयान व चोर द्वारा कागजात चोरी कर जलाना संदिग्ध लग रहा है । मामले की जांच चल रही है