BreakingHapurNewsUttar Pradesh
विवाद में युवक को चाकू मारकर घायल किया
विवाद में युवक को चाकू मारकर घायल किया
हापुड़,
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी में दो युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान गुस्साए आरोपी ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी बोबी शुक्रवार शाम गांव के ही राजकुमार एक साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बोबी ने बताया कि इससे गुस्साया राजकुमार गाली -गलौज और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर उसने पिटाई करते हुए चाकू से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे उसने जान बचाई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
5 Comments