बच्चे ना होने पर झूठ बोल कर युवक ने की तीसरी शादी

दो पत्नियों से नहीं हुए बच्चे तो झूठ बोलकर विधवा से की तीसरी शादी, पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

 

गढ़मुक्तेश्वर: नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली बेवा महिला ने हापुड़ के एक कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर तीसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आराेप है कि अारोपित ने अपनी पहली दो पत्नी से बच्चे न होने पर उससे झूठ बोल कर शादी की। उसके बाद आरोपित ने अब उसको छोड़ दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके ऊपर दो बच्चे की जिम्मेदारी आ गई थी। इस दौरान उसकी दूसरी शादी हापुड़ के एक व्यक्ति से करा दी गई। व्यक्ति हापुड़ के एक स्कूल में प्रधानाचार्य है। महिला ने बताया कि उसके पति की पहले भी दो शादी हो चुकी हैं।

इसकी जानकारी उसको शादी के बाद हुई। उसने बताया कि उसके पति की पहली पत्नियों से कोई संतान न होने से आरोपित ने झूठ बोलकर उससे दूसरी शादी की। इसकी जानकारी हुई तो आराेपति पति की पहली पत्नी ने अपने एसआई भाई के साथ मारपीट की और उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version