ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsNewsUttar Pradesh

बॉयफ्रेंड से पीछा छुड़ाने सपेरे से ‎मिलकर प्रे‎मिका ने सांप से डसवा ‎दिया

नैनीताल । उत्तराखंड में एक प्रेमी को सांप से डसवाने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को स्नेक बाइट का गिफ्ट दिया है। प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने सपेरे से ‎मिलकर सांप को हथियार बनाया और प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने सांप से व्यक्ति को डंसवाने वाले संपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमिका सहित चार लोग फरार हैं। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की पर्यटन नगरी में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने किया है।
 जहां 15 जुलाई को तीन पानी गोलापास रोड पर एक कार के अंदर व्यवसायी अंकित चौहान निवासी हल्द्वानी मृत मिले थे। पहले तो पुलिस इसे एसी की गैस लीक होने से मौत होना मान रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सांप के डंसने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जब अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो माही और डाली नामक युवती से उसकी लगातार बातचीत ने पुलिस को संदेह में डाल दिया। पुलिस जब पूछताछ के लिए माही के घर पहुंची तो वह फरार थी, जिस पर पुलिस का संदेह गहरा गया। जांच में यह भी सामने आया कि माही अंकित की गर्लफ्रेंड थी। माही अपने साथी के साथ मिलकर अंकित को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी।
Snake In Dream Meaning In Hindi | सपने में सांप | Snakes In Dreams | sapne me saap dekhne ka matlab in hindi | HerZindagi
जानकारी के अनुसार मौत से पहले अंकित माही के पास गया था और अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब माही के नंबर की जांच करवाई तो एक संदिग्ध नंबर लगातार संपर्क में नजर आया, जो किसी रमेश नाथ का था। रमेश नाथ को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की तो अंकित की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। रमेश नाथ ने बताया कि वह संपेरा है और हल्द्वानी में सांप पकड़ने का काम करता है। कुछ दिन पहले दीप कांडपाल और माही ने उससे कहा था कि अंकित चौहान शराब पीकर माही के साथ मारपीट करता है। माही अब अंकित के साथ नहीं रहना चाहती। अगर वह जंगल से जहरीला सांप पकड़ कर लाए और उसी से अंकित को डंसवा कर उसकी हत्या कर दे तो शक नहीं होगा।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page