परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने पास की पीसीएस परीक्षा, बने ट्रेजरी में कोषाधिकारी, परचून की दुकान पर भी बैठते थे पुनीत

परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने पास की पीसीएस परीक्षा, बने ट्रेजरी में कोषाधिकारी, परचून की दुकान पर भी बैठते थे पुनीत

हापुड़

हापुड़। हापुड़ शहर में परचून की दुकान चलाने वाले करण सिंह कर्दम का बेटा पुनीत कर्दम पीसीएस परीक्षा पास कर ट्रेजरी में कोषाधिकारी बन गए हैं। पुनीत को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। पुनीत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में भी टॉपर रह चुके हैं।
मंगलवार को पीसीएस 2023 का परिणाम घोषित हो गया। यहां हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम निवासी करण सिंह कर्दम के बेटे पुनीत कर्दम ने बाजीमारी है। पुनीत परीक्षा उत्तीर्ण कर ट्रेजरी में कोषाधिकारी बने हैं। पुनीत ने इलाहाबाद से बीटेक किया है। इंटरमीडिएट तक शिक्षा हापुड़ के टीएसएस से प्राप्त की है। हाई स्कूल में पुनीत ने 78 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। पुनीत के पिता करण सिंह कर्दम की मीनाक्षी रोड पर परचून की दुकान है। ट्रेजरी में कोषाधिकारी के पद पर चयन होने के बाद परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। पुनीत ने बताया कि उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। पुनीत के दो भाई विनीत और सुमित है। विनीत सरकारी डिपार्टमेंट में एओ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि छोटा भाई सुमित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। माता सुशीला देवी ग्रहणी है

jmc
jmc

-समय निकालकर पिता की परचून की दुकान पर भी बैठते थे पुनीत
हापुड़। पुनीत ने अपनी पीसीएस की तैयारी कोचिंग सेंटर निजामपुर से की। यहां उन्हें इंचार्ज रहे रिंकू सिंह राही का पूरा सहयोग मिला।

Exit mobile version