सर्दी होते ही चोरों के हौसले हुए बुलन्द, हापुड़ पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने की चोरियों, पिलखुवा में लाखों रूपए की नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सर्दी शुरू होते ही चोरों ने जिलें में अपना आंतक मचाना शुरू कर दिया। चोरों ने जिलें में पिलखुवा सहित अनेक स्थानों पर लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली की सैफी कॉलोनी निवासी शमीना ने बताया कि देर रात वह परिजनों के साथ घर में सो रही थी। देर रात जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव मुंडाली निवासी दो युवक खिड़की के रास्ते घर में घुस गए और कमरे में रखे एक लाख 55 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की परिवहन पुरम कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुमार ने कि वह मोबाइल कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी का टावर गांव शरीफपुर में लगा हुआ है। जिस पर योगेंद्र कुमार टैक्नीशियन के रूप में कार्यरत हैं। 26 अक्तूबर की रात चोरों ने परिसर में घुसकर उपकरण चोरी कर लिया।
सिंभावली निवासी ज्ञानेंद्र ने बताया कि वह हरोड़ा मोड़ पर सराफ की दुकान करते हैं। शनिवार को एक महिला और दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। जिन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। पीड़ित का आरोप है कि तीनों ने दूसरे आभूषण दिखाने में लगाकर डिब्बे में दो अंगूठी निकालकर उनकी जगह नकली अंगूठी रख दी। जिनकी कीमत करीब 57 हजार रुपये है।
उधर चोरों ने पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी प्रवीण के घर में पूरा परिवार शादी में बाहर गया हुआ था, तभी पीछे से चोरों ने घर में घुसकर 27 लाख रुपए नकद व लाखों रूपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जायेगा।